गुढ़ागौड़जी: पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम भौड़की में हुई जानलेवा मारपीट की घटना में शामिल आरोपी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में पीड़ित रोहिताश जाट पर चाकू और सरियों से हमला किया गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित का इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जारी है और उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
31 जुलाई 2025 को कांता देवी पत्नी रोहिताश ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 जुलाई की शाम करीब 5:30 बजे उनका पति रोहिताश जाट भौड़की से नीतड़ों की ढाणी लौट रहा था। इसी दौरान दलीप गढ़वाल, सुनील नीतड़, अंकित नीतड़ और अन्य लोगों ने मिलकर उस पर हमला किया। आरोपियों ने चाकू और सरियों से पीड़ित पर वार किया, जिससे उसके दोनों जबड़े और दाहिना पैर टूट गया।
पीड़ित की जेब से 40,000 रुपये नकद और एक एटीएम कार्ड भी निकाल लिया गया। गंभीर हालत में उसे पहले गुढ़ा अस्पताल, फिर झुंझुनूं और अंत में जयपुर एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) व नवलगढ़ वृताधिकारी राजवीर सिंह (RPS) की निगरानी में विशेष टीम गठित की गई।
थानाधिकारी राममनोहर (पुनि.) के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भौड़की निवासी अंकित कुमार पुत्र शीशराम (उम्र 19 वर्ष) को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शेष आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले में लूट, जानलेवा हमला और गंभीर मारपीट जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।