गुढागौड़जी: थाना क्षेत्र के ग्राम भोडकी में स्थित जमवाय माता मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकान में तोड़फोड़ और गेस्ट हाउस पर जबरन कब्जा करने की कोशिश के दौरान गेस्ट हाउस के मैनेजर और ट्रस्टी के साथ मारपीट कर अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अमन चौधरी पुत्र राजेश गढ़वाल निवासी गढ़वालों का बास को गुढागौड़जी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 28 जून को टोडी निवासी अनिल कुमार ने थाने में शिकायत दी थी कि वह जमवाय माता अतिथि गृह की देखरेख करता है। उस दिन सुबह करीब साढ़े दस बजे राजेश गढ़वाल, राकेश गढ़वाल, जगन गढ़वाल, प्रमोद गढ़वाल, अमन गढ़वाल, रूद्रवीर सिंह गढ़वाल समेत 20 से 30 अन्य लोग वहां पहुंचे और जबरन गेस्ट हाउस पर कब्जा करने की मंशा से ताले तोड़ने लगे। जब अनिल और उसके साथी दीपक ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट की गई। साथ ही जातिसूचक गालियां दी गईं और कहा गया कि मंदिर पर उनका कोई अधिकार नहीं है। आरोपियों ने दोनों को जबरन मंदिर की तरफ ले जाकर एक कमरे में बंद कर पीटा और दुर्व्यवहार किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 7 जुलाई को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम कारी में घेराबंदी कर मुख्य आरोपी अमन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसके खिलाफ लगे आरोपों की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वृताधिकारी राजवीर सिंह चंपावत, थानाधिकारी राम मनोहर, कांस्टेबल सुनील कुमार, मनोज कुमार और देवेंद्र कुमार शामिल रहे।
घटना ने मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचाने के साथ ही क्षेत्र में सामाजिक तनाव की स्थिति पैदा की है। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।