झुंझुनूं, 13 मई: गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय एवं राजकीय अंबेडकर छात्रावास झुंझुनूं प्रथम में विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया के नेतृत्व में परिंडे लगाए गए।
इस दौरान डॉ पूनिया ने कहा कि भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी नहीं मिलने से उनकी जान जा सकती है। इसलिए, यह हम सबका कर्तव्य है कि हम इन पक्षियों की मदद करें। उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे रोजाना परिंडों में पानी भरें और उनकी देखभाल करें।
इस अवसर पर डॉ कपिल तेतरवाल, सुरेन्द्रपाल सिंह, अनिल कुमार सैनी, कृष्ण कुमार यादव, संगीता, राजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार धवल, सुरेश कुमार और सत्यवीर सीगड उपस्थित थे।
मानव जीवन की मुख्य कड़ी होते हैं पशु-पक्षी

भीषण गर्मी में जीव जन्तुओं एवं पशु-पक्षियों का जीवन काफी कठिन हो जाता है। बेजुबान पशु -पक्षी भी मानवीय मूल्यों की एक कड़ी होते हैं। उनके जीवन की रक्षा करना मानवीय जीवन का मूल आधार होता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए राधेश्याम आर.आर.मोरारका राजकीय महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई एवं श्री राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय की पूर्व छात्र परिषद ने भीषण गर्मी के दृष्टिगत पशु-पक्षियों को दाना-पानी आदि हेतु परिण्डे लगाये।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को परिण्डे में जलापूर्ति एवं दाना-पानी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पशु-पक्षियों की सेवा करना भी एक पुण्य का काम है।
इस अवसर पर प्रो. मंजू चौधरी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. कविता चौधरी, डॉ. धर्मवीर जानू, डॉ. विकास मील, रमेश कुमार, पंकज गुर्जर, आदित्य वर्मा, सचिन भीमसर और अदित्य सैन उपस्थित रहे।