झुंझुनू, 17 फरवरी: भीम आर्मी के झुंझुनू जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने आज जयपुर में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात में झुंझुनू जिले में संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी चंद्रशेखर आजाद को दी गई।
चंद्रशेखर आजाद जयपुर में आजाद समाज पार्टी के एक दिवसीय कैडर कैंप में शामिल होने आए थे। इसी दौरान यह मुलाकात हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विकास आल्हा के अलावा भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य अनिल धेनवाल और भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र हटवाल, महासचिव रघुवीर जोशवाल, प्रदेश सचिव रवि मरोड़िया, तहसील अध्यक्ष प्रो. चेतराम लीखवा, मुकेश आलडिया, मुकेश माहिच, सूरजपाल, नरोतम नुआ, राजेश, राहुल डाबड़ी आदि भी उपस्थित थे।
इस मुलाकात में झुंझुनू जिले में संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई और आने वाले समय में संगठन को और मजबूत बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।