नई दिल्ली, 23 अगस्त 2024: भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। शुक्रवार को एक अप्रत्याशित घटना में भारतीय सेना का एक छोटा मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) तकनीकी खराबी की वजह से सीमा पार कर पाकिस्तान के निकियाल सेक्टर में चला गया।
पाकिस्तानी सेना ने यूएवी को किया कब्जे में
पाकिस्तानी सैनिकों ने अपने इलाके में गिरे इस भारतीय यूएवी को अपने कब्जे में ले लिया है। भारत ने तत्काल इस घटना की जानकारी पाकिस्तान को दी और यूएवी को वापस लौटाने का अनुरोध किया है।
भारतीय सेना का बयान
भारतीय सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि, “शुक्रवार सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर भारतीय क्षेत्र में प्रशिक्षण मिशन के दौरान एक मिनी यूएवी तकनीकी खराबी के कारण नियंत्रण खो बैठा और भारत के भिंबर गली सेक्टर के सामने पाकिस्तान के निकियाल सेक्टर में चला गया।”
पिछले साल भी हुई थी ऐसी घटना
गौरतलब है कि मार्च 2022 में भी इसी तरह की एक घटना हुई थी, जब एक ब्रह्मोस मिसाइल गलती से पाकिस्तान के अंदर जा गिरी थी। पाकिस्तान ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए संयुक्त जांच की मांग की थी, हालांकि भारत ने इस मांग को ठुकरा दिया था।