पिलानी: भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व 2024 के तहत पिलानी विधानसभा के देवरोड़ ग्रामीण मंडल में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन लोहारू रोड स्थित शिवम होटल में हुआ, जिसमें संगठन को बूथ स्तर तक सुदृढ़ बनाने और शक्तिकेंद्रवार सहयोगियों की नियुक्ति पर विशेष चर्चा की गई।
संगठन को सुदृढ़ बनाने पर विचार-विमर्श
इस कार्यशाला में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने कहा, “भाजपा की ताकत उसके बूथ स्तर तक सक्रिय कार्यकर्ताओं में निहित है। हमें समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर पार्टी की विचारधारा को मजबूत करना है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए और अधिक प्रभावी कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति
कार्यशाला में मंडल प्रभारी शुभकरण चौधरी (पूर्व विधायक), मंडल अध्यक्ष सज्जन कोठारी, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, सुरेंद्र सिंह सिहांग, ताराचंद बांगड़वा, रामेश्वरम (सरपंच घंडावा), रामसिंह (सरपंच खेड़ला), रोहिताश सिंह (पूर्व सरपंच झेरली), बानवीर भड़िया (पूर्व सरपंच जीणी), नरेंद्र पूनियां (पूर्व प्रधान) सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प
कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि संगठन को हर स्तर पर मजबूत बनाकर पार्टी के उद्देश्यों को साकार करेंगे। इस दौरान शक्तिकेंद्रवार संगठन पर्व सहयोगियों की नियुक्ति और कार्य विभाजन की प्रक्रिया को भी पूरा किया गया।
कार्यक्रम का समापन
कार्यशाला का समापन संगठन पर्व की सफलता और पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के संकल्प के साथ हुआ। इस अवसर पर सुमित कुलहरी, प्रदीप पीपली, अनिल पायल, बाबूलाल सोनी, शंकर स्वामी, अशोक शर्मा, रामकुमार सिंह, सुरेंद्र लाम्बा, किशोरीलाल, गुलाब सिंह, चरण सिंह, रवीदत्त शर्मा, अनिल कुल्हार, प्रताप सिंह अडुका, महावीर घंडावा और भानू प्रताप सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह कार्यशाला भाजपा के संगठनात्मक ढांचे को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।