झुंझुनू जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव और नगर परिषद झुंझुनू के पूर्व सभापति खालिद हुसैन आज शाम अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामेंगे। शाम 8:30 भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के समर्थन में एक चुनावी सभा का आयोजन पूर्व सभापति खालिद हुसैन द्वारा किया जा रहा है। इस सभा के दौरान ही खालिद हुसैन के भाजपा में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा होगी।
खालिद हुसैन कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह ओला के नजदीकियों में माने जाते रहे हैं। विधानसभा चुनाव 2023 में वे कांग्रेस की ओर से काफी सक्रिय भी रहे थे लेकिन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के किसी नेता को टिकट नहीं दिए जाने से वे नाराज चल रहे थे।
पूर्व सभापति खालिद हुसैन ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए अभी हाल ही में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा को इस्तीफा भेज कर जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफ़े में उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस केवल अल्पसंख्यक समुदाय के वोट ही लेना चाहती है, उन्हें प्रतिनिधित्व नहीं देना चाहती। राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड की 130 सीटों में से एक भी सीट पर कांग्रेस ने किसी अल्पसंख्यक नेता को टिकट नहीं दी। आपको बता दें कि पूर्व सभापति खालिद हुसैन को जिले में मुस्लिम समाज के शीर्ष नेताओं में गिना है और उनका आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।