Friday, November 22, 2024
Homeपिलानीभाजपा नेता राजेश दहिया की मध्यस्थता के बाद माने ग्रामीण, 15 दिन...

भाजपा नेता राजेश दहिया की मध्यस्थता के बाद माने ग्रामीण, 15 दिन बाद वापस लिया धरना, एसडीएम ने दिया रैम्प बनवाने का आश्वासन

पिलानी के पांथड़िया में अंडरपास की आस में सर्दी के बावजूद धरने पर बैठे ग्रामीणों ने आज 15 दिन बाद धरना वापस ले लिया है। भाजपा नेता राजेश दहिया ने मामले में मध्यस्थता करते हुए प्रशासन को ग्रामीणों की समस्या से अवगत करवाया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे उपखण्ड अधिकारी दयानन्द रूयल ने निर्माण कम्पनी के अधिकारियों से वार्ता की।

सर्विस रोड़ की जगह बनेगा रैम्प

उपखण्ड अधिकारी ने निर्माण कम्पनी के ठेकेदार को गांव के लोगों की मांग के अनुसार हाईवे बाईपास से सर्विस रोड़ की जगह रैम्प बनाने सीधे सड़क से जोड़ने के निर्देश दिए। मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने आज धरना वापस ले लिया।

आपको बता दें कि नेशनल हाईवे 709 (एक्टेंशन प्रोजेक्ट) के तहत पिलानी शहर के पास बन रहे लोहारू-राजगढ़ बाईपास की निर्माणाधीन साइट पर पार्षद राजकुमार नायक के नेतृत्व में पांथड़िया में ग्रामीणों का धरना पिछले 15 दिन से लगातार जारी रहा। तेज सर्दी के बावजूद ग्रामीण लगातार धरने पर डटे हुए थे। ग्रामीण हाईवे की डिजाइन को दोषपूर्ण बताते हुए अंडरपास बनाने और सर्विस रोड़ की बजाय रैम्प बनाने की मांग कर रहे थे।

सांसद ने केंद्रीय मंत्री को अंडरपास के लिए लिखा पत्र

लोहारू-राजगढ़ बाईपास पर अंडरपास बनवाने के लिए सांसद नरेन्द्र खीचड़ पहले ही केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख चुके हैं। जबकि आज भाजपा नेता राजेश दहिया, उपखण्ड अधिकारी दयानन्द रूयल, तहसीलदार कमलदीप पूनिया, पार्षद राजकुमार नायक की मौजूदगी में हुई वार्ता के बाद रैम्प बनाए जाने पर भी सहमति बन चुकी है और मौके पर रैम्प के लिए काम भी शुरू करवा दिया गया है।

ये रहे मौजूद

अधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान धरना स्थल पर रोहिताश्व डैला, विनोद भड़िया दरियासिंह सुनीया, रणजीत तंवर, रामकुमार बेरवाल, संतु सिंह शेखावत, कन्हैयालाल डोकवाल, मंगेज सुनियां, महावीर जांगिड़, ओमप्रकाश शेखावत, मुकेश सिंह, विजय सिंह शेखावत, अरुण डैला, विजेंद्र सिंह, मांगेराम नायक, अमरसिंह डोकवाल, मांगेराम शर्मा, होशियार शर्मा, बुद्धराम सैनी, नरेंद्र सिलायच, पूर्व सरपंच रामू सिंह, महेश बीडीसी, सुंदर गुलिया, जितेन्द्र कस्वां, सोमवीर ठेकेदार, संदीप पारीक सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!