झुंझुनूं: शहर में रविवार को भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “रन फॉर विकसित राजस्थान”, साइकिल चलाओ सेहत बनाओ और पर्यावरण बचाओ साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंती स्टेडियम से शुरू हुई यह दौड़ शहीद स्मारक पार्क होते हुए पुनः स्टेडियम पहुंची। आयोजन का उद्देश्य आमजन, विशेषकर युवाओं को स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा।
रविवार सुबह आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, खिलाड़ियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सहभागिता निभाई। रन फॉर विकसित राजस्थान के साथ-साथ साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ रैली ने शहर में सकारात्मक ऊर्जा और जागरूकता का माहौल बनाया। प्रतिभागियों ने अनुशासन के साथ दौड़ और साइकिल रैली पूरी कर सामाजिक संदेश को मजबूती दी।
कार्यक्रम के दौरान झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू ने उपस्थित प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इसके पश्चात अतिथियों ने रन फॉर विकसित राजस्थान और साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहल को युवाओं ने उत्साहपूर्वक अपनाया और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।

विधायक राजेंद्र भांबू ने अपने संबोधन में कहा कि भजनलाल सरकार के सुशासन पखवाड़े के अंतर्गत जिलेभर में जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रन फॉर विकसित राजस्थान और साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ समाज से ही विकसित प्रदेश का निर्माण संभव है और जब नागरिक स्वस्थ होंगे, तभी राजस्थान को विकसित राज्यों की श्रेणी में अग्रणी बनाया जा सकेगा।
इस आयोजन में कृषि उपनिदेशक राजेंद्र सिंह लांबा, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, नेहरू युवा केंद्र झुंझुनूं से सुरेश कुमार, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक शिक्षा हरिराम महण, परिवहन विभाग के रोहिताश्व, पुलिस उपाधीक्षक गोपाल ढाका, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर जांगिड़, प्रशिक्षक आजाद सिंह, मालीराम ओला, विकास कुमार बुडानिया, मुखराम डांगी, विजेंद्र सिंह राव, लव कुमार जोशी, राजबाला, योगेश यादव, सोमेश कुमार, सुरेंद्र, राजेंद्र गुर्जर, भागीरथ, राजेंद्र गोदारा, सरवन नील सहित अनेक अधिकारी, प्रशिक्षक और खिलाड़ी उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।





