जयपुर, राजस्थान: केंद्र सरकार के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सातवें वेतनमान के तहत लाभ प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के डीए में 2% वृद्धि को मंजूरी दी है। इस फैसले से राज्य के 8 लाख से अधिक कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।

सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फैसले की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार राज्य के सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।” सीएम की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।
नव वर्ष विक्रम संवत (2082) एवं नवीन वित्तीय वर्ष 2025-26 के विशेष उपलक्ष्य पर हमारी सरकार ने सातवें वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों/पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि को स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्णय के फलस्वरूप राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2025…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) April 1, 2025
1 जनवरी से मिलेगा बढ़ा हुआ डीए
राज्य सरकार द्वारा बढ़ाया गया महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। बढ़े हुए डीए के तहत पिछले तीन महीनों (जनवरी-मार्च) का एरियर कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा किया जाएगा, जबकि अप्रैल 2025 से डीए का नकद भुगतान किया जाएगा।

8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को राहत
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का सीधा लाभ राज्य के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा। इससे उन्हें बढ़ती महंगाई के प्रभाव को कम करने में सहायता मिलेगी। यह निर्णय केंद्र सरकार द्वारा डीए बढ़ाए जाने के बाद लिया गया है, जिससे राज्य के कर्मचारियों को भी समान लाभ मिल सके।