चिड़ावा: नए वर्ष के अवसर पर गौशाला रोड़ स्थित भगेरिया भवन में धार्मिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस धार्मिक उत्सव में श्याम भजन और निशान यात्रा का आयोजन किया गया।
श्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन:
बुधवार को भगेरिया भवन में श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सूरजगढ़ दरबार के प्रसिद्ध गायक सुनील डिंगणिया ने अपनी मधुर आवाज में भजन प्रस्तुत किए। श्याम भक्त नीरज भगेरिया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तों ने जमकर भजन सुने।
अतिथियों का किया गया स्वागत:
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ललित कुमार अनुज भगेरिया और पार्षद अंकित भगेरिया ने स्वागत किया।
खाटू श्याम बाबा और बालाजी महाराज की निसान यात्रा निकाली:
गुरुवार को सुबह भगेरिया भवन से खाटू श्याम बाबा और बालाजी महाराज की निशान यात्रा निकाली गई। डीजे के साथ निकली इस यात्रा में कल्याण प्रभु के आगे निशानों की आरती की गई। यात्रा पुरानी बस्ती स्थित बाबा श्याम के मंदिर पहुंची जहां निशान अर्पित किए गए।
उपस्थित रहे गणमान्य व्यक्ति:
इस कार्यक्रम में लक्ष्मीकांत अडूकिया, सत्येंद्र कौशिक, अशोक अग्रवाल, श्याम शर्मा, पवन शर्मा, सुमित बाच्छुका, पियूष पारस मंडेलिया, संदीप मंडेलिया, सुमित अग्रवाल, आशीष श्राफ, झंडी प्रसाद चौरसिया, दिनेश, शुभम मोदी, मयंक मंडेलिया, महेश ड्रोलिया, मुरली चौधरी, महेश श्रॉफ, महेंद्र कुमावत, बबलू गोयल, शुभम गोयल, अमित, अभिषेक भगेरिया, राजेश वेद, विशेष पूनिया, अमित कोठाणिया, मोहित, ईशु, हर्षित भगेरिया, वैभव सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।