सीबीईओ कार्यालय चिड़ावा द्वारा आज ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक उपखण्ड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक के विभिन्न सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधान भी उपस्थित रहे।
चिड़ावा पंचायत समिति के सभागार में सुबह 10:30 बजे से आयोजित बैठक में प्रवेशोत्सव, नवीन प्रवेश एवं नामांकन वृद्धि, परीक्षा परिणाम, शाला दर्पण पर आवश्यक प्रविष्टि, एम.डी.एम. एवं बाल गोपाल दुग्ध योजना, जिला प्रभारी अधिकारी द्वारा प्रदान किये गये दिशा निर्देश, विद्यालय भवन एवं परिसर साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था, आयरन टेबलेट्स एवं उड़ान योजना, जनआधार प्रमाणिकरण, Udise + 2023-24 सर्टिफाई, डी.बी.टी पोशाक सिलाई राशि, यूनिफोर्म की शाला दर्पण पर प्रविष्टि, ग्रिष्मावकाश के दौरान विद्यालय भवन एवं परिसर के रख-रखाव, प्रपत्र 5 व प्रपत्र 6 भर कर भेजे जाने, एबीएल किट व मेंटोर टीचर के कार्य, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों से सम्बन्धित पूर्व निर्धारित एजेंडा के बिन्दुओं पर विमर्श किया गया।
उपखण्ड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने बैठक में उपस्थिति संस्था प्रधानों को शिक्षा विभाग के अधिकारियों से राज्य स्तर पर चिड़ावा की रैकिंग सुधारने व परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए सतत प्रयास करने की बात कही। उपखण्ड अधिकारी ने शिक्षा विभाग से सम्बन्धित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित किए गए लक्ष्य समय पर हासिल किये जाएं।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूईया देवी ने कहा कि बैठक में जिन बिंदुओं और समस्याओं पर चर्चा हुई, उनके निदान के लिए ब्लॉक स्तर से सूचना उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएंगी। मीटिंग में नव प्रवेश उत्सव पर कार्यक्रम बनाकर जागरूकता लाने व शाला दर्पण का कार्य प्रभावित तरीके से करने के सन्दर्भ में निर्देश भी दिए गए।
ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा, एसीबीईओ सुशील कुमार दाधीच व कय्यूम अली, आरपी मुकेश सैनी व लीलाधर सैनी सहित चिड़ावा ब्लॉक के समस्त पीईईओ, यूसीईईओ, संस्था प्रधान उ.मा.विद्यालय तथा नोडल प्रभारी संस्कृत विद्यालय उपस्थित रहे।
निष्पादन समिति की बैठक के बाद अधिकारियों ने भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिण्डे भी बांधे।