चिड़ावा, 9 मार्च: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की चिड़ावा शाखा में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजयोगिनी बाल ब्रह्मचारी कमल दीदी मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम में दुबई निवासी राजकुमार अग्रवाल और पुष्पा अग्रवाल ने भी विशेष रूप से भाग लिया।
समारोह की शुरुआत शिव बाबा की याद में भोग अर्पण से हुई, जिसके बाद कमल दीदी ने बाबा के अव्यक्त महावाक्य सुनाए। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय शाखा प्रभारी स्नेह दीदी ने अतिथियों का तिलक और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। स्वागत गीत का आयोजन स्नेह, महिमा और वंदना बहन द्वारा किया गया।
कमल दीदी ने अपने प्रवचन में संगम युग में ईश्वर के साथ आध्यात्मिक होली मिलन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रंगों का यह त्योहार केवल बाहरी नहीं, बल्कि आत्मा को ईश्वरीय प्रेम और शांति से रंगने का अवसर भी है।
समारोह में उपस्थित सभी भाई-बहनों ने फूलों की होली खेलकर आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। इसके बाद सभी को होली की शुभकामनाएं दी गईं और कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर चन्दगीराम सैनी, जितेंद्र सैनी, हीरालाल सैनी, हीरालाल जांगिड़, रामनिवास मावण्डिया, बसंत लाल, मोतीलाल, रामविलास, हवा सिंह, सुमेर, सुनील, विनीत, संजय, पवन, शोभानंद, लीलाधर, रेनू, महिमा, निशा, किरण, वंदना, संतोष, पूजा, डिंपल, नव्या, गीता, निर्मला, राजबाला और बीना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए आध्यात्मिक रूप से होली के त्योहार का आनंद उठाया।