चिड़ावा में आज प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय केन्द्र द्वारा महाशिवरात्रि उत्सव मनाया गया। मंड्रेला बाईपास पर भगेरिया फार्म के सामने आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में केन्द्र के अनुयायी और श्रद्धालु शामिल हुए।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान आशीर्वचन देते हुए क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी बाल ब्रह्मचारी रत्न दीदी ने कहा कि महाशिव इस सृष्टि के आधार हैं और हम सब में उसी ईश्वर का वास है। आत्मिक संतुष्टि के लिए शिव का पूजन करें और ब्रह्मकुमारीज सेंटरों पर आकर ईश्वर को करीब से जानने का प्रयास करें।
भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्था के कार्यों की प्रशंसा की और लोगों से संस्था के साथ जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम को बाल ब्रह्मचारी छोटेलाल और एसीटीओ सरीता मील ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित जन समुदाय द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम के आरम्भ में चिड़ावा सेंटर प्रभारी स्नेह दीदी ने अतिथियों का स्वागत किया।
इससे पहले कलश यात्रा भी निकाली गई, जिसमें सैंकड़ो महिलाएं सर पर कलश ले कर शिव भजन करते हुए सभा स्थल तक पहुंचीं। कलश यात्रा धाभाई जी के टेकड़े से प्रारंभ हो कर गौशाला रोड़ होते हुए भगेरिया फार्म हाउस तक जाकर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” विषय पर भी व्याख्यान किया गया।
महोत्सव में ये हुए शामिल
कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय केन्द्र से जुड़े हुए रतन दीदी, मधु दीदी नारनौल, स्नेहा दीदी, डॉ. सूरज, मास्टर चंदगीराम, पार्षद सन्तोष, सरिता भुकर, गंगाधर सैनी, संजय, किशोरी लाल, संदीप मितल, अनूप भीमराजका, संदीप वर्मा, जितेन्द्र सैनी, सुनील रोहिला, संजय, विनीत, रामविलास, सूरजभान, रामकिशन, हीरालाल, महेंद्र यादव, उर्मिला, ओंकार सैनी, हिमानी, वन्दना, पूजा, महिमा, रेणु, निशा, उर्मिला, रामनिवास, ओंकार सैनी सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।