पिलानी, 01 जुलाई 2024: पिलानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बेरी में हुए उप चुनाव में कैलाश चंद्र मीणा को निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित घोषित किया गया है। निर्वाचन अधिकारी सूरजगढ़ तहसीलदार चंद्रशेखर यादव ने कैलाश चंद्र मीणा को उप सरपंच पद पर निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया।
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आज उप सरपंच पद के लिए केवल एक ही नामांकन दाखिल किया गया था। नाम वापसी और नामांकन की जांच के बाद प्रस्ताव पर आम सहमति के बाद कैलाश चंद्र मीणा को उप सरपंच निर्वाचित घोषित कर दिया गया। प्रस्ताव पर सरपंच सुमन देवी, वार्ड नं 1 पंच मीरा देवी, वार्ड 4 पंच अर्चना देवी, वार्ड 5 पंच पंकज सिंह, वार्ड 6 पंच मीनू देवी, वार्ड 7 पंच करणा राम ने हस्ताक्षर कर अपनी सहमति दी। जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा कैलाश चंद्र मीणा के निर्वाचन की घोषणा कर दी गई। निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हनुमान दाधीच द्वारा किया गया।
इससे पहले वार्ड नं 3 के लिए हुए वार्ड पंच के उप चुनाव में भी कैलाश चंद्र मीणा निर्विरोध ही वार्ड पंच बने थे। पूर्व उप सरपंच रामनिवास मीणा के निधन के बाद यहां वार्ड पंच के लिए उप चुनाव करवाए गए थे। नव निर्वाचित उप सरपंच कैलाश चंद्र मीणा पूर्व उप सरपंच रामनिवास मीणा के ही पुत्र हैं।
कैलाश चंद्र मीणा को निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित घोषित होने पर सरपंच सुमन देवी, करणा राम, पवन सिंह, पंकज, विजय, मनीराम बांगड़वा, मीरा देवी, उम्मेद सिंह शेखावत, नरसिंह शेखावत, अशोक स्वामी, ओमप्रकाश मीणा, विकास मीणा, किशोर मीणा, राकेश मीणा, काशीराम दर्जी, वर्षा मीणा आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी जिसके बाद उप सरपंच कैलाश चंद्र मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।