बुहाना: वीर तेजाजी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय जाट महासंघ द्वारा बुहाना तहसील के कुहाड़वास गांव में गौसेवा और पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र क्यामसरिया के निर्देशानुसार बुहाना ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह रामबासिया के नेतृत्व में दादा संदास गौशाला में गायों को गुड़ खिलाकर वीर तेजाजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गौसेवा कर मनाई वीर तेजाजी जयंती
कार्यक्रम में महासंघ के सदस्यों के साथ-साथ दीपक ज्ञान कुटीर लाइब्रेरी कुहाड़वास के छात्रों ने भी भाग लिया। उन्होंने गौमाता और वीर तेजाजी से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विशेष प्रार्थना की। इस अवसर पर शेर सिंह रामबासिया ने वीर तेजाजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि –
“वीर तेजाजी का जन्म 29 जनवरी को जाट किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन में गौ रक्षा, सामाजिक न्याय, धार्मिक एकता, किसानों की सहायता, लोक कला और संस्कृति को बढ़ावा देने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए।“
छात्रों और ग्रामीणों ने लिया संकल्प
इस आयोजन में ग्रामीणों और छात्रों ने गौसेवा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। महासंघ के सदस्यों ने कहा कि गौमाता की सेवा और लोकदेवता वीर तेजाजी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग
इस आयोजन में शेर सिंह रामबासिया, आनंद कुमार बलवदा, सुमित कुमार कुल्हार, रितेश कुमार, अमन कुमार, उत्तम पाल, योगेश, आनंद कुमार गजराज, विकास कुमार, सचिन कुमार, विश शर्मा, महेश कुमार, संजीव कुमार गजराज, योगेश अहलावत सहित कई ग्रामीण व छात्र मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने गौशाला में सेवा कर पुण्य अर्जित किया और वीर तेजाजी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।