बुहाना, 9 दिसम्बर 2024: पुलिस थाना बुहाना ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 महीने से फरार चल रहे आरोपी वीरेंद्र सिंह निवासी अगवाना खुर्द को गिरफ्तार कर लिया है।
दिनांक 10 अप्रैल 2024 को पुलिस ने रतीराम पुत्र मुलाराम निवासी भौंदन को बिना लाइसेंस और अनुमति के 1 किलो 955 ग्राम अवैध गांजा रखने और बेचने के मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
इस मामले में अनुसंधान के दौरान रतीराम और अमरसिंह निवासी राठियों की ढाणी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध प्रमाणित पाए गए।
इसके बाद मामले में एक अन्य आरोपी वीरेंद्र सिंह फरार हो गया था। बुहाना पुलिस ने 7 महीने की लगातार तलाश के बाद आरोपी वीरेंद्र सिंह को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया।
टीम ने रविवार को आरोपी वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वीरेंद्र सिंह को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।