पिलानी स्थित बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान (बीटीटीआई) के 25 आईटीआई छात्रों का सपना सच हो गया है। संस्थान में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में इन छात्रों का चयन कॉन्टिनेंटल ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स लिमिटेड, मानेसर, हरियाणा ने किया है।
कंपनी ने छात्रों की प्रतिभा पर जताया विश्वास
कंपनी के एचआर राकेश कुमार और प्लांट प्रोडक्शन हेड ऋषभ जैन ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से इन छात्रों का चयन किया। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र के छात्रों का कार्य के प्रति उत्साह और सहयोगियों के साथ अच्छा व्यवहार देखकर कंपनी चौथी बार बीटीटीआई में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आई है।
छात्रों को 23 सितंबर से ज्वाइन करना है
चयनित छात्रों को 23 सितंबर, 2024 से कंपनी में ज्वाइन करना है। कंपनी सुजुकी मोटर की एक प्रमुख वेंडर है और मारुति सुजुकी के लिए ब्रेक सिस्टम बनाती है।
बीटीटीआई ने छात्रों को दी बधाई
संस्थान के प्राचार्य जेपी सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान में रिक्त सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार 26 सितंबर, 2024 रात 12 बजे तक संस्थान में आकर प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. एसएम प्रसन्ना कुमार और जीएम कमर्शियल केके पारीक ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
संस्थान का उत्कृष्ट प्रदर्शन
बीटीटीआई का यह उपलब्धि संस्थान के उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का परिणाम है। संस्थान लगातार अपने छात्रों को उद्योग जगत के लिए तैयार कर रहा है और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है।