बिहार में विधानसभा चुनाव: “दो बार की गलती के बाद अब कोई चूक नहीं होगी, नीतीश कुमार का अमित शाह के सामने बड़ा बयान”

पटना, बिहार: बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पटना पहुंचे, जहां उन्होंने बापू सभागार में आयोजित केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहे।

Advertisement's
Advertisement’s

नीतीश कुमार ने किया आत्ममंथन, कहा- अब नहीं होगी गलती

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और कहा, “दो बार गलती हो गई, अब इधर-उधर नहीं होगा।” इससे पहले भी वह एक कार्यक्रम में यही बात दोहरा चुके हैं।

नीतीश कुमार ने कहा, “बिहार में पहले गुंडाराज था, लेकिन हमारी सरकार ने इसे खत्म किया है। अब लोग देर रात भी बिना डर के सड़कों पर निकल सकते हैं।” मुख्यमंत्री ने कोसी सहित कई परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “अब बिहार में बहुत बढ़िया काम हो रहा है।”

हम व्यवस्था दुरुस्त कर रहे हैं: नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर कहा, “हम 24 नवंबर 2005 को बिहार की सत्ता में आए। उस समय प्रदेश की स्थिति बेहद खराब थी। शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। पूर्व की सरकारों ने प्रदेश की जनता को हिंदू-मुसलमान के नाम पर लड़ाने का काम किया। शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल था। लेकिन हमारी सरकार ने पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया है।”

Advertisement's
Advertisement’s

अमित शाह ने लालू यादव से मांगा हिसाब

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से बिहार में उनके कार्यकाल का हिसाब मांगा। उन्होंने कहा, “अगर लालू यादव ने बिहार के लिए कुछ किया है, तो जनता को बताएं।” शाह ने बिहार में मोदी सरकार के तहत हुई कृषि क्रांति और विकास कार्यों की भी जानकारी दी।

उन्होंने लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि वह दौर जंगलराज के नाम से जाना जाता है। अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा, “2025 में बिहार में मोदी और नीतीश के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।”

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!