बख्तियारपुर, बिहार: बिहार के बख्तियारपुर में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा निशाना साधा। इस रैली में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी समेत कई नेता उपस्थित थे।
मोदी के परमात्मा वाले बयान पर तंज
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “परमात्मा ने मुझे काम करने के लिए भेजा है” वाले बयान पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “जानते हैं नरेंद्र मोदी ने परमात्मा वाली कहानी क्यों निकाली है? जब चुनाव के बाद ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के लोग नरेंद्र मोदी से अडानी के बारे में पूछेंगे, तो नरेंद्र मोदी कहेंगे कि मैं नहीं जानता, ये मुझसे परमात्मा ने कहा था।” राहुल गांधी ने इस बयान के माध्यम से मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार और जवाबदेही से बचने के आरोप लगाए।
RAHUL GANDHI ON FIRE 🔥🔥🔥
— Ankit Mayank (@mr_mayank) May 27, 2024
“Narendra Modi has started this ‘non-biological born’ drama so that he can blame everything on God after losing on June 4th”
Watch Rahul Gandhi destroy Modi & Chamchi gang in his own style 😄🔥 pic.twitter.com/iOmH3iixsG
नौकरियों और अग्निवीर योजना पर हमला
राहुल गांधी ने युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “मोदी जी, आपने देश को बांटना बंद कीजिए। आपने एक युवा को नौकरी नहीं दी, जबकि आपने दो करोड़ नौकरी का वादा किया था।” उन्होंने ‘अग्निवीर योजना’ पर भी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इस योजना को खत्म कर दिया जाएगा। “इन्होंने जवान को मजदूर बना दिया है। पहले युवा सेना और पब्लिक सेक्टर में जा सकते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने सारे रास्ते बंद कर दिए हैं,” उन्होंने कहा।
संविधान और नए राजा पर टिप्पणी
राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा पर जोर देते हुए कहा, “संविधान आपकी आवाज है। मोदी जी को कहना चाहता हूं कि संविधान को कोई छू नहीं सकता।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर देश में एक नया राजा बनाने का आरोप लगाया। “मोदी जी ने 22-25 नया राजा बना दिया है। ये नया राजा मोदी जी के लिए काम करता है। इन्होंने अरबपति बनाए हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं,” राहुल ने कहा।
मनरेगा और मजदूरी पर वादा
मनरेगा योजना पर बोलते हुए राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर उनकी सरकार आती है तो मजदूरी में बढ़ोतरी की जाएगी। “मनरेगा में 5 जून को अगर हमारी सरकार आई तो 400 रुपये मिलेगा। अभी 250 रुपया मिलता है,” उन्होंने आश्वासन दिया।