चिड़ावा, 01 जुलाई 2024: चिड़ावा पुलिस ने आज थाने के टॉप 10 अपराधियों में शामिल अलवर जिले के मीणापुर बगड़ निवासी विजय मीणा की शिनाख्तगी परेड करवाई। इस दौरान पुलिस चोरी डकैती करने वाली गैंग के लिए रेकी करने वाले आरोपी विजय मीणा को पुरानी तहसील रोड़ से होते हुए कृष्णा मोबाइल शोरूम तक पैदल लेकर गई। लड़खड़ा कर चल रहे बदमाश को देखने के लिए बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी।
चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि पुराने मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए गए अभियान में चोरी की वारदात में शामिल रहे अपराधी विजय मीणा पुत्र प्रहलाद ऊर्फ पप्पु, निवासी मीणापुर, थाना बगड़ तिराहा, जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में शामिल रहे अन्य आरोपियों की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है।
आपको बता दें कि कस्बे के पुराना बस स्टैंड स्थित कृष्णा मोबाइल शोरूम से 5 वर्ष पूर्व शटर को काट कर लाखों रुपए कीमत के 68 मोबाइल और 2 लाख रुपए नकदी चोरी करने की वारदात में शामिल था। शोरूम के मालिक अजय नूनिया ने 16 जुलाई, 2019 को चिड़ावा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
चिड़ावा के मोबाइल शोरूम पर चोरी की वारदात बिहार के कुख्यात घोड़ासन गैंग द्वारा की गई थी। पकड़े गए आरोपी विजय मीणा के विरुद्ध अलवर जिले में कई अन्य मामले भी दर्ज हैं, जिनमें उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी। अलवर जिला जेल में सजा काटने के दौरान ही वह बिहार की घोड़ासन गैंग के सम्पर्क में आया था। जेल से बाहर आने के बाद वह इस गैंग के लिए रेकी करने लगा और वारदातों में भी शामिल रहता था। चिड़ावा में मोबाइल शोरूम पर हुई चोरी की वारदात के 48 घंटे बाद दिल्ली पुलिस ने घोड़ासन गैंग को नेपाल बॉर्डर पर दबोच लिया था। गैंग के लिए काम करने वाला विजय मीणा वारदात के बाद से ही फरार था।
पुलिस ने आरोपी विजय मीणा पर 5000 रुपए का ईनाम घोषित किया था और वह चिड़ावा थाने के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में भी शामिल था। पुलिस को 29 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि विजय मीणा अलवर जिले के बगड़ तिराहा इलाके में है। जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।