झुंझुनू, 29 दिसम्बर 2024: बिसाऊ कस्बे में सोनी ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी गए करीब 2.5 लाख रुपये के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।
28 दिसंबर को हरीराम सोनी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान से चोरी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति दुकान की रेकी करते और फिर शटर काटकर दुकान में घुसकर चोरी करते हुए दिख रहे थे।
चौकिदार की सजगता से एक आरोपी को पुलिस ने रेल्वे स्टेशन के पास से पकड़ लिया था। चौकिदार नासिर खान ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी थी।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्ध वाहनों की जांच की और रेलवे स्टेशन पर भी नजर रखी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन किया गया जिसने पूछताछ में अपने साथियों के नाम बताए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी शाजिद पहले ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचता था लेकिन उसे नुकसान हुआ था। उसने पैसे जुटाने के लिए चोरी की योजना बनाई और यूट्यूब से चोरी करने का तरीका सीखा। उसने अपने दोस्तों सोयल और जाबिद को भी इस काम में शामिल किया।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार और चोरी किए गए आभूषण बरामद कर लिए हैं। पुलिस अब अन्य चोरियों में इनकी संलिप्तता की जांच कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी
- सोयल पुत्र मुस्ताक शेख, निवासी नवलगढ़
- साजिद खान पुत्र युनिस खान, निवासी सूरजगढ़
- जाबिद पुत्र एफती खान, निवासी बिसाऊ
पुलिस टीम
इस मामले को सुलझाने में रामसिंह यादव (उप निरीक्षक), अंकित कुमार, लालचंद, विकास, राम और विजय सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।