बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 136वीं जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के गणित विभाग ने छात्राओं के लिए अनेक गतिविधियाँ तथा प्रतियोगिताएँ आयोजित करवाई जिसमें कक्षा 5 और 6 के लिए डोजिंग टेबल, कक्षा 7 और 8 के लिए 50 अंकों तक पाई का मान बताना, कक्षा 9 के लिए गणित रिले दौड़ आदि शामिल थी। छात्रों ने श्रीनिवासन रामानुजन के जीवन चरित और उनके योगदान के बारे में भी बताया।
यह आयोजन विद्यालय की डीन ऑफ अकेडमी अचला वर्मा और सेकेंडरी कोऑर्डिनेटर सावित्री धायल के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. एम कस्तूरी ने सभीप्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को बधाई दी तथा इस कार्यक्रम सफल आयोजन के लिए गणित विभाग की सराहना की।