पिलानी, 8 दिसंबर 2024: बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी की एरोबिक्स टीम का चयन यूरो-एशिया एरोबिक्स और हिप-हॉप चैंपियनशिप 2025 के लिए हुआ है, जो 18 से 21 मई 2025 तक बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित होगी। विशेष रूप से छात्रा आयशा सिंघानिया ने 19वीं आईएसएएफएफ इंडिया नेशनल एरोबिक्स और हिप-हॉप चैंपियनशिप 2024 में अपनी असाधारण प्रतिभा से विद्यालय और देश का मान बढ़ाया है।
यह प्रतियोगिता 29 नवंबर से 1 दिसंबर, 2024 तक सिल्वर ओक लॉन, शिरडी, महाराष्ट्र में आयोजित की गई, जिसमें भारत के 19 राज्यों की 856 एथलीट्स ने भाग लिया। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से कुल 67 टीम मैनेजर्स और कोच के नेतृत्व में एथलीट्स ने अपना दमखम दिखाया।
बिरला बालिका विद्यापीठ की छात्रा आयशा का चयन मास्को, रूस में 12 से 18 दिसंबर, 2024 तक आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय फिटनेस एरोबिक्स और हिप-हॉप चैंपियनशिप 2024 के लिए भारतीय टीम में हुआ है। इस प्रतियोगिता में वह भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। मास्को प्रस्थान से पहले आयशा भारतीय टीम के साथ 8 से 11 दिसंबर, 2024 तक दिल्ली के रोहिणी में आयोजित होने वाली कार्यशाला में भाग लेगी।
विद्यालय मैनेजर डॉ. एम. कस्तूरी एवं प्रभारी प्राचार्या अचला वर्मा ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा विद्यालय की छात्राओं का अंतरराष्ट्रीय मंच पर चयनित होना गौरव की बात है l उनकी सफलता अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने छात्राओं और उनकी प्रभारी शिक्षिका को इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई दी।