पिलानी, 9 मार्च: बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी के छात्र आरव कुमार ने नेशनल एसेसमेंट फॉर साइंटिफिक टेंपरामेंट एंड एप्टीट्यूड (NASTA) 2024 में झुंझुनू जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। यह परीक्षा नॉलेज एंड अवेयरनेस मैपिंग प्लेटफार्म (KAMP) द्वारा आयोजित की गई थी।
आरव कुमार, जो कक्षा 9 के छात्र हैं, ने 7 दिसंबर 2024 को आयोजित इस राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा में उनकी उत्कृष्ट वैज्ञानिक सोच और तर्क क्षमता के आधार पर उन्हें जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ। उनका एनरोलमेंट नंबर 24258336227है।
विद्यालय की प्राचार्या काजल मरवाह ने आरव की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और बताया कि उनकी सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायक है।
प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए आरव कुमार को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस प्रदान किया गया। विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और भविष्य में और भी उच्च उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देती हैं, जिससे वे भविष्य में नवाचार और शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।