पिलानी, 13 अगस्त 2024: बिरला स्कूल पिलानी के खेल मैदान में आयोजित हुई बीईटी इंटर स्कूल जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता में बिरला पब्लिक स्कूल ने बिरला स्कूल पिलानी को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से पराजित कर चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली है।
प्रतियोगिता में बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के विद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन 11 अगस्त को किया गया तथा समापन 13 अगस्त को मुख्य अतिथि मेजर जनरल एसएस नायर (अति विशिष्ट सेवा मेडल) निदेशक, बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के सानिध्य में हुआ।
बिरला पब्लिक स्कूल के निकुंज मलिक को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ स्कोरर चुना गया। प्रतियोगिता के संयोजक भृगु ने बताया कि प्रतियोगिता में फुटबॉल का स्तर उच्च कोटि का था तथा इसमें सभी विद्यालयों के फुटबॉल कोच, फिजिकल एजुकेशन टीचर सम्मिलित थे। आनंद सिंह राठौड़, सिद्धार्थ राय एवं शुभम मिश्रा के निर्देशन में बीपीएस पिलानी के छात्रों ने इंटर बीईटी सीनियर और जूनियर दोनों चैंपियनशिप में अपना परचम फहराया है।
इस अवसर पर बिरला पब्लिक स्कूल की प्राचार्या काजल मरवाह, बिरला स्कूल पिलानी के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह, बिरला शिशु विहार के प्राचार्य पवन वशिष्ठ एवं बिरला बालिका विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ. एम कस्तूरी आदि उपस्थित रहे।