पिलानी: फीस में बढ़ोत्तरी को लेकर बिट्स पिलानी के स्टूडेंट्स बुधवार रात धरने पर बैठ गए। स्टूडेंट्स का कहना था कि फीस में की गई वृद्धि और 2025 बैच के लिए 50 फीसदी क्लासरूम उपस्थिति अनिवार्य करने के प्रस्ताव का स्टूडेंट्स विरोध कर रहे हैं।
स्टूडेंट्स ने बिट्स कैम्पस के मुख्य गेट को बंद कर दिया और प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। स्टूडेंट्स यूनियन प्रेसिडेंट आहान ने जानकारी दी कि बिट्स में शुरुआत से ही शून्य फीसदी उपस्थिति का नियम रहा है और स्टूडेंट्स की क्लास में उपस्थिति को कभी अनिवार्य नहीं माना गया। आहान ने बताया कि बिट्स मैनेजमेंट नए सेशन से 50% उपस्थिति अनिवार्य करने के साथ ही लगभग 10 फीसदी फीस बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी लागू करने की तैयारी कर रहा है। मैनेजमेंट के इन दोनों ही प्रस्तावों से स्टूडेंट्स सहमत नहीं हैं और इन्हें वापस लेने की मांग कर रहे हैं। स्टूडेंट्स अपनी इस पर मैनेजमेंट से बात करना चाहते थे, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई।
अपनी मांगों पर मैनेजमेंट के उदासीन रवैए से आक्रोशित से स्टूडेंट्स रात 9 बजे बाद बिट्स के मुख्य गेट के बाहर एकत्र हो कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन पहले बिट्स कैम्पस में रोटुंडा पर शुरू किया गया था, लेकिन गार्ड्स द्वारा माइक का प्रयोग करने से मना करने पर भड़के स्टूडेंट्स कैम्पस से बाहर आ गए और मैन गेट को बन्द कर उसके सामने ही प्रोटेस्ट शुरू कर दिया। स्टूडेंट्स का कहना था कि जीरो परसेंट अटेंडेंस पॉलिसी बिट्स की विशेषता रही है, जो इंस्टीट्यूट की शुरुआत से ही कायम रही है।
बिट्स मैनेजमेंट की ओर से इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए कोई भी अधिकारी उपलब्ध नहीं हो पाया। हालांकि देर रात स्टूडेंट्स और प्रबंधन के बीच वार्ता के लिए सहमति बनने पर विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया। समाचार लिखे जाते समय बिट्स प्रबंधन और स्टूडेंट्स यूनियन के बीच वार्ता जारी है। फिलहाल वार्ता के बिंदुओं को सार्वजनिक नहीं किया गया है।