चिड़ावा: कस्बे में परमहंस पंडित गणेशनारायण जी बावलिया बाबा के निर्वाणोत्सव को लेकर धार्मिक और सामाजिक हलचल तेज हो गई है। बावलिया बाबा की साधना स्थली चौरासिया मंदिर परिसर में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए परमहंस पंडित गणेशनारायण भंडारा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा तय करने के साथ-साथ नई कार्यकारिणी का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया, जिससे इस वर्ष का निर्वाणोत्सव और भी भव्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।
चिड़ावा स्थित बावलिया बाबा की साधना स्थली चौरासिया मंदिर में आयोजित बैठक में आगामी 28 और 29 दिसंबर को होने वाले निर्वाणोत्सव कार्यक्रमों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता दामोदर हिम्मतरामका ने की, जिसमें धार्मिक आयोजन, श्रद्धालुओं की व्यवस्था और भंडारे की व्यवस्थाओं को लेकर सहमति बनाई गई।
बैठक में सर्वसम्मति से परमहंस पंडित गणेशनारायण भंडारा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। समाजसेवी झंडीप्रसाद हिम्मतरामका को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि महेश मालानी को सचिव और विनोद मोदी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। समिति ने आयोजन को सामूहिक सहभागिता से सफल बनाने का संकल्प लिया।

निर्णय के अनुसार 28 दिसंबर को महा आरती के पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। विशेष रूप से इस वर्ष भजन संध्या से पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिससे कार्यक्रम को नई ऊर्जा और सामाजिक जुड़ाव मिलेगा। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी ज्ञान सिंधु स्कूल के निदेशक विक्रम शर्मा को सौंपी गई है। वहीं 29 दिसंबर को परंपरागत भंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए किया जाएगा।
बैठक में मंदिर की साज-सज्जा, मंच निर्माण, साउंड सिस्टम, रसोई व्यवस्था और प्रचार-प्रसार सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। आयोजन को सुव्यवस्थित और भक्तिमय बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर मंदिर महंत विनोद चौरासिया, पवन भीमराजका, राजेश बैद, मुकेश हलवाई, महेश सर्राफ, सुनील मक्खन डालमिया, संजय दाधीच, विक्रम शर्मा, विनोद मोदी, रामकिशन केडिया, श्रवण पारीक, सज्जन मोदी, सुमित मंड्रेलिया, अमित सर्राफ, सुरेन्द्र वैद, संजय जाजू, अनिल गोयल, पुरुषोत्तम पिचानवेवाला, रामचंद्र शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु और समाजसेवी मौजूद रहे।
भंडारा समिति ने चिड़ावा और आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे परमहंस पंडित गणेशनारायण जी बावलिया बाबा के निर्वाणोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।




