चिड़ावा: शहर में बावलिया बाबा धाम मंदिर में सुंदरकांड पाठ के दौरान भक्ति और श्रद्धा की अनूठी छटा नजर आई। मंदिर परिसर “जय हनुमान” के जयकारों से गूंज उठा और सैकड़ों भक्तों ने हनुमान जी के आशीर्वाद की कामना करते हुए आराधना में हिस्सा लिया। यह धार्मिक आयोजन चिड़ावा शहर में आध्यात्मिकता का बड़ा केंद्र बना रहा।
मेला ग्राउंड के पास स्थित पंडित परमहंस बावलिया बाबा समाधि स्थल मंदिर के पीछे बने बावलिया बाबा धाम में रविवार को सुंदरकांड पाठ बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। विनोद (पुत्र प्रभु दयाल) ने बताया कि बजरंगबली की कृपा से पूरा परिसर भक्तिमय रहा और हर तरफ भजन-कीर्तन की मधुर धुनें गूंजती रहीं।

श्रद्धालु लगातार “जय श्री राम” और “जय हनुमान” के जयकारों के साथ सुंदरकांड पाठ में डूबते चले गए। राजीव व्यास, देवदत्त मास्टर, संजय व्यास, सुशील मास्टर, राजेंद्र इंदौरिया, गोपी राम, महेश चंद्र शर्मा, गुलधारी लाल और महेंद्र सहित बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों ने अपनी श्रद्धा प्रकट की और परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की।
सुंदरकांड पाठ के पश्चात महाआरती की गई। इसके बाद सभी भक्तों ने मिलकर बजरंग बाण और हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों का कहना था कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ती है और समाज में एकता एवं सद्भाव को बल मिलता है।




