चिड़ावा: भगीनिया जोहड़ स्थित बावलिया बाबा की तपोभूमि पर भारत स्वाभिमान न्यास और पतंजलि योग समिति झुंझुनूं इकाई के संयुक्त तत्वावधान में हवन और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जनस्वास्थ्य, विश्व शांति और कल्याण के लिए जन-जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। हवन का संचालन भारत स्वाभिमान न्यास के संयोजक रामपाल सिहाग और समिति जिलाध्यक्ष रायसिंह तोगड़ा की देखरेख में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से हवन में आहुतियां अर्पित कीं और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संकल्प लिया। चिड़ावा तहसील प्रभारी गणेश चेतीवाल ने बताया कि आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों से लोगों की भागीदारी रही, जिससे कार्यक्रम में सामूहिक चेतना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। हवन के उपरांत तपोस्थली परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। प्रतिभागियों ने यह संदेश दिया कि वृक्ष केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए जीवन की गारंटी भी होते हैं।
आयोजन में दीपक कुमार, बालवीर जोशी, कविता, धर्मपाल झाझड़िया, पवन कुमार, राधेश्याम ऑपरेटर, रविकांत शर्मा, जयसिंह झाझड़िया, बीरबल सिंह, सुमनदेवी, रामसिंह, मनोहरलाल जांगिड़, विजेंद्र शास्त्री, सुमन, बबलू, कै. हजारीलाल और जमन सिंह सहित कई लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
यह आयोजन केवल आध्यात्मिक गतिविधि न रहकर सामाजिक चेतना, प्रकृति के प्रति प्रेम और सामूहिक सहभागिता का प्रतीक बन गया। पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा किया गया यह प्रयास न केवल स्थानीय पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ, बल्कि इससे लोगों में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और सतत विकास के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न हुई।