चिड़ावा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने 5 दिसंबर को रैली निकालने का निर्णय लिया है। रैली के लिए सुबह 11 बजे डालमिया प्ले ग्राउंड पर एकत्रिकरण होगा तत्पश्चात रैली झुंझुनूं बस स्टैंड पुलिस चौकी से रवाना होकर कबूतर खाना होते हुए विवेकानंद चौक पहुंचेगी। वहां राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन पढ़ा जाएगा और एसडीएम को सौंपा जाएगा।
आरएसएस की चिंतन सभा में लिया गया निर्णय
इस निर्णय के तहत आज नागरिक सम्मेलन सभागार में आरएसएस द्वारा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन विभाग संघ चालक अशोक सिंह राजोता, विभाग प्रचारक मुकेश और जिला संघ चालक अनिल गुप्ता के नेतृत्व में किया गया।
प्रमुख लोग हुए शामिल
बैठक में पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक सूरजगढ़ सुभाष पूनिया, जिला प्रचारक रोहित, अशोक मालानी, भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष राजेश, विश्व हिंदू परिषद के सुनील सिद्धड, पार्षद राजेंद्र पाल कोच, आशीष डांगी, उमराव डांगी, अशोक महारानियां और विनोद वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
2 दिसंबर को परशुराम भवन में बैठक
रैली की तैयारियों के लिए कल 2 दिसंबर को दोपहर 3 बजे परशुराम भवन में सर्व हिंदू समाज के प्रमुख संगठनों और समाज के प्रबुद्ध जनों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोश जताया जाएगा और रैली से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
सम्पर्क जानकारी
इस रैली और आगामी कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी के लिए निम्नलिखित व्यक्तियों से संपर्क किया जा सकता है:
- विश्व हिंदू परिषद: सुनील सिद्धड (9413642699)
- किसान संघ जिलाध्यक्ष: पवन चौधरी (9928295233)
- हिन्दू समाज के प्रतिनिधि: उमराव डांगी (9694537952)
सर्व हिंदू समाज से की अपील
सर्व हिंदू समाज के सभी हिंदू संगठनों और समाज के व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएं।
यह प्रदर्शन हिंदू समाज की एकजुटता का प्रतीक होगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों की ओर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करेगा।