झुंझुनू, 6 फरवरी 2025: झुंझुनू में बसों में सवार यात्रियों के बैगों से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से बड़ी मात्रा में सोना-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद की है।
10 दिसंबर को एक महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह झुंझुनू से चूरू जा रही बस में बैठी थी। इस दौरान एक शातिर बदमाश ने उसके बैग से सोने की चेन, अंगूठी और नकदी चुरा ली थी। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया।
पुलिस टीम ने इस मामले की गहनता से जांच की और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की और अंततः इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया।
यह गिरोह बसों में सवार यात्रियों को अपना निशाना बनाता था। गिरोह के सदस्य बस में सवार होकर यात्रियों के बैगों को चोरी करने का मौका तलाशते थे। वे अक्सर भीड़-भाड़ वाली बसों में सवार होते थे और मौका मिलते ही यात्रियों के बैगों से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा लेते थे।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से एक कार, सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य सामान बरामद किया है। बरामद किए गए आभूषणों में चेन, अंगूठी, नाक और कान के टॉप्स, पायजेब, कमरबंद, आदि शामिल हैं।
पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं।
पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह कई अन्य राज्यों में भी सक्रिय था।
गिरफ्तार आरोपी
(1) राहूल पुत्र श्री प्रकाश जाति सांसी उम्र 20 साल निवासी बवानीखेडा थाना बवानीखेडा जिला भिवानी हाल रामसिह कोलोनी हांसी थाना सांसी सीटी हरियाणा
(2) कूलदीप पुत्र श्री प्रकाष जाति सांसी उम्र 36 साल निवासी बवानीखेडा थाना बवानीखेडा जिला भिवानी हाल रामसिह कोलोनी हांसी थाना सांसी सीटी हरियाणा
(3) लखन पुत्र श्री सुखबीर जाति सांसी उम्र 28 साल निवासी खाडांखेडी थाना नारनोद
(4) सुखबीर पुत्र श्री धर्मपाल जाति सांसी उम्र 56 साल निवासीखाडांखेडी थाना नारनोद
(5) राजेश पुत्र श्री ओमी जाति सांसी उम्र 39 साल निवासी सोरखी थाना बास हरियाणा
(6) फुल कुमार पुत्र श्री रामकरण उर्फ चिन्नू जाति सांसी उम्र 42 साल निवासी मोखरा थाना बहूअकबरपुर हरियाणा