झुंझुनू जिले के बीएसएफ के जवान राजेश पूनिया का आज निधन हो गया। राजेश पूनिया जिले के पिलानी ब्लॉक के बनगोठड़ी खुर्द गांव के निवासी थे और बीएसएफ की 03 बटालियन में उनकी नियुक्ति गुजरात के भुज में थी। वे 2015 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे और वर्तमान में कांस्टेबल जीडी के पद पर कार्यरत थे।
राजेश पूनिया की उम्र अभी 31 वर्ष ही थी और वे ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए जयपुर में हॉस्पिटल में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि 2 दिसम्बर को ही उनका ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया था, लेकिन ऑपरेशन के बाद से ही वे कोमा में थे। आज दोपहर बाद उनका निधन हो गया।
बीएसएफ जवान राजेश पूनिया की धर्मपत्नी रीना गृहिणी हैं, 2 बच्चे हैं। पिता जयवीर सिंह किसान है, माता-पिता गांव में ही रहते हैं। राजेश पूनिया के छोटे भाई सुरेन्द्र पूनिया आर्मी की ईएमई डिवीजन में हैं। दोनों भाईयों के परिवार बच्चों की पढ़ाई के लिए पिलानी में रहते हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि बुधवार को सुबह 11 बजे बीएसएफ जवान राजेश पूनिया की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव बनगोठड़ी लाई जाएगी, जहां उनका अन्तिम संस्कार किया जाएगा।
जवान राजेश पूनिया के परिवार के सदस्य सुरेन्द्र पूनिया ने बताया कि निधन की सूचना शाम को ही मिली है, लिहाजा तिरंगा यात्रा के बारे में गांव के युवा कुछ देर बाद मीटिंग कर निर्णय लेंगे।