Thursday, July 24, 2025
Homeपिलानीबदनगढ़ में चल रहे क्रिकेट के महाकुंभ का हुआ समापन, मेजबान बदनगढ़...

बदनगढ़ में चल रहे क्रिकेट के महाकुंभ का हुआ समापन, मेजबान बदनगढ़ ने लगातार दूसरे साल जीता खिताब

निकटवर्ती गांव बदनगढ़ में चल रहे क्रिकेट के महाकुंभ का आज भव्य समापन हुआ। श्री श्री 1008 शान्तीगिरी महाराज क्रिकेट प्रतियोगिता में जिलेभर से 40 टीमों ने हिस्सा लिया। मेजबान बदनगढ़ व भोमपुरा के बीच प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें बदनगढ़ ने भोमपुरा को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। लो स्कोरिंग मैच में बदनगढ़ ने भोमपुरा को 15 रन से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

राहुल सैनी के हरफनमौला खेल ने बदला मैच का पासा

बदनगढ़ टीम की तरफ से खेल रहे झुंझुनू जिले के हरफनमौला खिलाड़ी राहुल सैनी ने अपने उम्दा प्रदर्शन से मैच का पासा पलट दिया। टॉस जीतकर बदनगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भोमपुरा टीम को कसी हुई गेंदबाजी के आगे बदनगढ़ की टीम लाचार नजर आ रही थी। एक छोर संभाले हुए राहुल सैनी के सामने बदनगढ़ के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होकर मैदान से बाहर जा रहे थे। 12 ओवर के इस मैच में बदनगढ़ ने 70 रन बनाए जिसमें राहुल सैनी ने अकेले 35 रन नाबाद बनाए। भोमपुरा की मजबूत टीम के सामने यह स्कोर काफी कम नजर आ रहा था। लेकिन गेंदबाजी में राहुल सैनी, बंटी, चंदन व गज्जू की चौकड़ी ने मैच का पूरा पासा ही पलट दिया। भोमपुरा कि टीम पूरे 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 55 रन ही बना सकी। राहुल सैनी ने 3 ओवर में एक मेडिन डालते हुए महज 6 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके इस हरफनमौला खेल के दम पर उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

कप्तान अमित की अगुवाई में लगातार दूसरी बार मेजबान बदनगढ़ ने जीता खिताब


कप्तान अमित शर्मा की अगुवाई में मेजबान बदनगढ़ ने लगातार दूसरी बार इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया है। कप्तान अमित ने समापन समारोह में कहा- टीम ने लो स्कोरिंग मैच में गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण के दम पर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया है। आपको बता दें गत वर्ष भी कप्तान अमित शर्मा द्वारा अंतिम ओवरों में लगाए गए 2 छक्कों से बदनगढ़ की टीम खिताब जीतने में कामयाब रही थी।

अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम का किया सम्मान


प्रतियोगिता को प्रायोजित कर रही राकेश शिक्षा समिति के अध्यक्ष महिपाल सिंह पंघाल बैतोर मुख्य अतिथि समापन समारोह में पहुंचे। समापन समारोह की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र डूडी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास स्वामी, वरिष्ठ एवं पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मातुसिंह धिरावत, पिलानी नगरपालिका पार्षद पंकज भोमिया व रायसल सिंह शेखावत मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता टीम बदनगढ़ को ₹11 हजार नकद व ट्रॉफी ईनाम में दी। वहीं उपविजेता टीम भोमपुरा को ₹7100 व आकर्षक ट्रॉफी ईनाम में दी। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भोमपुरा के अरविंद कुमार ने जीता।

ये रहे मौजूद


अजीत सिंह, रामगोपाल पारीक, प्रमोद स्वामी, सत्यवीर स्वामी, रौनक जांगिड़, राहुल, सुनील, रविकांत, संजय, विनय, चेतन, विशाल, दलीप, नवीन सहित सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी व ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!