झुंझुनूं: बगड़ पुलिस ने बुधवार देर रात एक सराहनीय कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस को मिली थी मुखबिर की सूचना
थानाधिकारी हेमराज ने बताया कि उन्हें बुधवार देर रात को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि बगड़ चौराहा के पास रोड किनारे एक युवक खड़ा है जिसके पास अवैध हथियार है। सूचना के आधार पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब उस युवक को देखा तो वह घबरा गया।
पूछताछ और तलाशी में मिली सफलता
पुलिस ने युवक से पूछताछ की और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपी का नाम भालाराम (26) है और वह चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के नावा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि वह अवैध हथियार का इस्तेमाल किस काम में करना चाहता था।
कार्रवाई में शामिल रही पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सज्जन सिंह, हैड कांस्टेबल शीशराम, कांस्टेबल रामस्वरूप, सुरेन्द्र पाल, महेन्द्र , संदीप कुमार, गौतम , विजय व अजय शामिल रहे।