बगड़: थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गंभीर आपराधिक मामले में अब तक कुल छह आरोपी पुलिस हिरासत में आ चुके हैं। घटना में लोहे की रॉड, सरियों से हमला, जान से मारने की धमकी और लूट की वारदात शामिल है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी थी।
दिनांक 21 सितंबर 2025 को आदर्शनगर बगड़ निवासी सोरभ सैनी ने पुलिस थाना बगड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे खेत पर पहुंचकर कुछ लोगों ने उसके माता-पिता को खेत खाली करने और जान से मारने की धमकी दी। इसके कुछ घंटों बाद दोपहर करीब तीन बजे 10 से 12 लोग लोहे की रॉड और सरिए लेकर खेत में पहुंचे, पोल उखाड़े गए, तार काटे गए और गाली-गलौज करते हुए अचानक जानलेवा हमला कर दिया गया।
हमले के दौरान सोरभ सैनी के पिता को सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। इसी दौरान सोरभ सैनी के साथ मारपीट कर उसे जमीन पर गिराया गया और उसका मोबाइल फोन तथा गले की सोने की चेन छीन ली गई। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बन गया।
इस पूरे घटनाक्रम को गंभीर मानते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 189(2), 115(2), 126(2), 329(3), 324(4), 307 और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पहले चरण में विजेन्द्र सैनी, दिनेश और नरेश को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद लगातार दबिश देते हुए पुलिस ने 15 दिसंबर 2025 को फरार चल रहे पंकज, सोहेल और मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी आदर्शनगर बगड़ के निवासी हैं और जमीन विवाद में सक्रिय भूमिका निभाने के आरोप में पकड़े गए हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ जारी है और प्रकरण में अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जा रही है।





