बख्तावरपुरा के पास वैन से बाइक टकराने से तीन विद्यार्थी घायल, दो की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू किया रैफर

बख्तावरपुरा के पास वैन से बाइक टकराने से तीन विद्यार्थी घायल, दो की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू किया रैफर

चिड़ावा, 4 अप्रैल 2025: चिड़ावा झुंझुनू मार्ग पर बख्तावरपुरा बालाजी मंदिर के पास हुई दुर्घटना में तीन विद्यार्थी घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू रैफर कर दिया गया।

Advertisement's
Advertisement’s

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिंस पुत्र सुशील कुमार उम्र 15 वर्ष, पुनीत पुत्र मोतीलाल उम्र 18 वर्ष व योगेश पुत्र नरेश उम्र 18 वर्ष चिड़ावा से बाइक पर अपने गांव बख्तावरपुरा जा रहे थे कि गांव के नजदीक ही बालाजी मंदिर के पास आगे चल रही एक वैन के अचानक टर्न लेने से बाइक उससे टकरा गई।

हादसे में तीनों घायल हो गए जिन्हें निजी वाहन से चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर संत कुमार जांगिड़ ने घायलों का उपचार किया। पुनित व योगेश की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनू रैफर कर दिया गया।

Advertisement's
Advertisement’s

तीनों घायल चिड़ावा के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। प्रिंस कक्षा 10 का विद्यार्थी है जो अपने बोर्ड की परिक्षा देकर वापस जा रहा था। पुनित व योगेश उसी स्कूल में कक्षा 11 के विद्यार्थी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here