हरियाणा: पेरिस ओलंपिक-2024 में दो मेडल जीतने वाली भारत की युवा महिला निशानेबाज मनु भाकर ने शनिवार को एक नया अनुभव किया। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए हो रही वोटिंग में मनु ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।
मनु ने झज्जर के गोरिया स्थित बूथ नंबर 142 पर पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान उनके पिता और मां उनके साथ मौजूद रहे। मतदान के बाद मनु ने खुशी व्यक्त की और युवाओं को मतदान की महत्वता के बारे में बताया।
युवा मतदाता का संदेश
मनु भाकर ने मतदान के बाद युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “अपने वोट का इस्तेमाल करना हमारे लिए बहुत जरूरी है। युवा होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सब अपना वोट डालें और अपने समझदारी से जो भी हमें बेस्ट कैंडिडेट लगता है, उसके लिए वोट करें। हमारे छोटे-छोटे कदम भी हमें बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “जहां तक विकास की बात है, तो काफी हद तक हमारे हाथ में है कि हम किसे चुनें ताकि वो हमारे सपनों को पूरा कर सके। मुझे पहली बार वोट करने का मौका मिला और मैं इस अनुभव से काफी उत्साहित हूं।”
विडियो देखें:
ओलंपिक में किया ऐतिहासिक प्रदर्शन
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में अपने अद्वितीय प्रदर्शन के साथ इतिहास रचा था। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता और इसके साथ ही सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता। मनु एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं हैं।