पृथ्वी दिवस पर बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी में आज सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा विशेष सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय सभागार में छात्राओं ने पॉवर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से इस दिवस के महत्व और इस वर्ष की थीम ‘प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक’ को दर्शाया।
इस थीम का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करना और उसके विकल्प की तलाश पर जोर देना है। छात्राओं ने दिखाया कि पृथ्वी को प्रदूषण और वनों की कटाई आदि से बचाना चाहिए। इसी के साथ विद्यालय की छात्राओं ने अपनी दुनिया को रहने हेतु एक खुशहाल और स्वस्थ जगह बनाने के तरीकों को प्रदर्शित करने वाले पोस्टर और नारे भी प्रस्तुत किए। छात्राओं ने भाषण, कहानियों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति गहरी चिंता और प्लास्टिक प्रदूषण के खतरे से निपटने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट एंड गाइड्स की छात्राओं ने भी पोस्टर्स और नारों के माध्यम से पृथ्वी के प्रति अपने संवेदनशीलता प्रस्तुत की। आयोजन में उपस्थित सभी छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पृथ्वी संरक्षण में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने का प्रण लिया।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. एम कस्तूरी ने इस आयोजन की संयोजिका डॉ. संध्या व्यास तथा उनकी टीम की सराहना करते हुए सभी को इस दिवस की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि हमारा ग्रह एक अद्भुत जगह है, लेकिन इसे फलने-फूलने के लिए हमारी मदद की जरूरत है। हम सभी को पेड़ लगाकर, कचरे का निस्तारण कर और जीवाश्म ईंधन संसाधनों पर अपनी निर्भरता कम करके पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए।