Wednesday, August 6, 2025
Homeचिड़ावापूर्व सैनिकों की पेंशन समस्याओं पर चिड़ावा में हुई अहम बैठक, डीएसपी...

पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्याओं पर चिड़ावा में हुई अहम बैठक, डीएसपी अकाउंट पर दी गई विस्तृत जानकारी

चिड़ावा, 6 अगस्त: जिला सैनिक बोर्ड चिड़ावा परिसर में पूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और वीरांगनाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य पेंशन संबंधी समस्याओं के निदान के साथ-साथ पूर्व सैनिकों को डीएसपी (डिफेंस सर्विस पे) अकाउंट के महत्व से अवगत कराना था।

जयपुर से आए कर्नल सुधांशु शर्मा ने उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों को डीएसपी अकाउंट के लाभ, प्रक्रिया और ज़रूरी औपचारिकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने समझाया कि इस अकाउंट में पेंशन ट्रांसफर कराने से भविष्य में कई तरह की सरकारी और बैंकिंग सुविधाओं का लाभ सरलता से मिल सकेगा।

बैठक के दौरान जिला सैनिक बोर्ड चिड़ावा के कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़, गौरव सेनानी सेवा समिति झुंझुनूं के उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद रोहिल्ला, चिड़ावा ब्लॉक लिग अध्यक्ष रामनिवास थाकन, सूबेदार जयकरण डांगी, कैप्टन भागीरथ मल जांगिड़, सूबेदार जयसिंह काजला, हवलदार शेर सिंह नेहरा, सूबेदार रमेश, सूबेदार रामलाल मुंडेल, हवलदार सतबीर मेचू, सुभाष भास्कर, अखिल भारतीय सेवा परिषद के सचिव सूबेदार जय सिंह बराला और एसएम कुलदीप मान सहित कई गणमान्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों ने भी अपनी समस्याएं साझा कीं और पेंशन प्रक्रिया में आ रही जमीनी कठिनाइयों को अधिकारियों के समक्ष रखा। अधिकारियों ने उन्हें शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया और डीएसपी अकाउंट को अपनाने की प्रक्रिया में हर संभव सहायता देने की बात कही।

पूर्व सैनिकों के हित में आयोजित यह बैठक न केवल जानकारीपूर्ण रही, बल्कि भविष्य में ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए दिशा भी तय करती दिखाई दी।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!