चिड़ावा, 17 सितम्बर 2024: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का चिड़ावा आगमन पर भगेरिया परिवार ने भव्य स्वागत किया। शहर के मंड्रेला बाईपास स्थित ललित भगेरिया फार्म हाउस पर युवा वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री अनुज भगेरिया, नीरज भगेरिया, पार्षद अंकित कुमार, मोहित, प्रियंका, इशू, और तयशा सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने उनका आदरपूर्वक स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत के नेतृत्व में अनुज भगेरिया व नीरज भगेरिया ने श्री राम प्रभु और राधा कृष्ण जी के प्रतीक चिन्ह भेंट कर वसुंधरा राजे का स्वागत किया गया। स्वागत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने चिड़ावा के प्रसिद्ध कांजी बड़े का स्वाद चखा और उसकी प्रशंसा की। राजे ने बताया कि इससे पहले भी जब-जब वे इस क्षेत्र से गुजरी हैं, तब-तब भगेरिया फार्म हाउस पर जरूर ठहरती हैं।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत के साथ राजनीतिक चर्चा भी की। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, विधायक यूनुस खान, विधायक विक्रम जाखल, जिला अध्यक्ष बनवारी सैनी, सुभाष पूनिया, राजेश दहिया, राजेश बाबल, महेश बसावतीया, दुर्गा हटवाल, परवीन कुमार, कुलदीप काली पहाड़ी, मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, बैजनाथ मोदी, बाबूलाल जांगिड़, शंभू पवार, पार्षद शशिकांत चेजारा, शशिकांत शर्मा, विशाल सारस्वत, अमन कुमार, पियूष रामभरोसा, रवि गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।