पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज राजकला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चिड़ावा उपखण्ड कार्यालय, पंचायत समिति और नगरपालिका के संयुक्त आयोजन में कस्बे की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी और शिक्षाकर्मी भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जीवन से जुड़े प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। राजकला विद्यालय, राजस्थान शिक्षण संस्थान, वीर सावरकर पब्लिक स्कूल, लोहिया स्कूल, मालियों की बगीची उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाषण व कविताओं की प्रस्तुति दी।
तहसीलदार कमलदीप पूनिया ने दिलाई सुशासन की शपथ
सुशासन दिवस के आयोजन के अवसर पर तहसीलदार कमलदीप पूनिया ने कार्यक्रम में शामिल हुए समस्त अधिकारियों, कार्मिकों, प्रबुद्धजनों व छात्र-छात्राओं को सुशासन की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विनोद कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम के बाद नगरपालिका ईओ हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कार्य किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड प्रभारी निरंजन लाल शर्मा के नेतृत्व में स्काउट विद्यार्थियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम के अन्त में नगरपालिका के प्रतिनिधि के तौर पर दीपक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में ये हुए शामिल
इस अवसर पर सीबीईओ कैलाश चंद्र शर्मा, बीडीओ रणसिंह, ईओ हिमांशु अग्रवाल, एटीओ कमलेश अरड़ावतिया, एसीबीईओ सुशील कुमार दाधीच, कैलाश सिंह कविया, सुरेश कुमार शर्मा, सलीम खान, दीपक, प्रधानाचार्या सरोज दाधीच, महेन्द्र कुमार वर्मा, रामसिंह नेहरा, योगेन्द्र कटेवा, गोपीचन्द जांगिड़ सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।