केरी ओ’कीफ़े: क्रिसमस डे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को गिफ्ट दिया, लेकिन पूर्व कंगारू खिलाड़ी को पाकिस्तानी क्रिकेटरों का अंदाज पसंद नहीं आया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर केरी ओ’कीफ ने कहा कि टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान कुछ खास नहीं कर पाया, ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा. केरी ओ’कीफ का मानना है कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों को क्रिसमस डे गिफ्ट देने के बजाय अपने खेल को बेहतर करना चाहिए.
‘शान मसूद खेल भावना दिखाकर ऑस्ट्रेलिया को हरा नहीं पाएंगे’
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर केरी ओ’कीफ ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम और शान मसूद खेल भावना दिखाकर ऑस्ट्रेलिया को हरा नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि सौरव गांगुली ने स्टीव वॉ को उपहार नहीं दिया होगा. लिहाजा, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को क्रिसमस डे गिफ्ट देने के बजाय आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए.
Kerry O’Keefe “This Test series is being played in the best of spirits. You’re not going to beat Australia playing in the best of spirits. Christmas Presents yesterday. Would Sourav Ganguly have arrived with Christmas presents for Steve Waugh? No. You’ve got to play feisty…
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) December 26, 2023
Pakistan players and staff have come with Christmas gifts for Aussies and their families in the MCG nets. pic.twitter.com/5r7n66sPks
— Daniel Cherny (@DanielCherny) December 24, 2023
It’s generally easy to tag Pakistan players as “religion extremists” but I haven’t seen many teams taking Christmas gifts to Australian players on their tour. This unit is just different and pure cricket.#AUSvsPAKpic.twitter.com/r5tjDTPaoP
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) December 25, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इससे पहले क्रिसमस डे पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को क्रिसमस गिफ्ट दिया. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस गिफ्ट के साथ नजर आ रहे हैं, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर केरी ओ’कीफ को पाकिस्तानी क्रिकेटरों का अंदाज पसंद नहीं आया.