झुंझुनू, 26 सितंबर। ग्राम खानपुर में सजना देवी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस थाना सिंघाना ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस हत्या के मुख्य आरोपी उमेश यादव सहित टॉप-10 अपराधी नौरंग लाल को गिरफ्तार कर लिया है। उमेश यादव पर 20 हजार और नौरंग लाल पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी थाना अधिकारी कैलाशचंद यादव की अगुवाई में हुई। पुलिस ने उमेश यादव और नौरंग लाल के अलावा चार अन्य आरोपियों विकास उर्फ कोला, आकाश उर्फ जेडी, सतीश उर्फ मुसिया व मोनू उर्फ मोनूपाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
घटना का विवरण:
18 सितंबर 2024 को खानपुर गांव में 36 वर्षीय महिला सजना देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में उमेश यादव के साथ नौरंग लाल के अलावा चार अन्य आरोपी विकास उर्फ कोला, आकाश उर्फ जेडी, सतीश उर्फ मुसिया व मोनू उर्फ मोनूपाल भी शामिल थे, जो इस अपराध में सहयोगी रहे थे। इस हत्या के पीछे सजना देवी के पति व उमेश यादव के बीच आपसी रंजिश बताया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर 26 सितंबर को उमेश यादव और नौरंग लाल को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण:
पुलिस ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की और कई जगहों पर दबिश दी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। 26 सितंबर को पुलिस ने मुख्य आरोपी उमेश यादव और नौरंग यादव को जयपुर के नांगल पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सिंघाना ने जाप्ते के साथ मुख्य आरोपी उमेश यादव व नौरंगलाल की तलाश गुढा, उदयपुरवाटी, खंडेला, श्री माधोपुर, रींगस, गोविन्दगढ, चौंमू, हरमाड़ा के अलावा मुखबीर की सूचना पर निवारू रोड़ जयपुर पहुंच कर नांगल पुलिया के आस पास होटल व ढाबों पर तलाश की। नांगल पुलिया के पास से उक्त 20 हजार रूपये का ईनामी एचएस उमेश यादव व 10 हजार रूपये का ईनामी आरोपी नौरंग लाल को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी उमेश यादव पर जिले के विभिन्न थानों के अलावा हरियाणा सहित अन्य जिलों में भी हत्या, चोरी, हत्या का प्रयास, धोखाधडी कर फर्जी कागजात तैयार करने व मारपीट जैसे दो दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपी नौरंग यादव पर भी कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम:
इस सफलता के पीछे पुलिस थाना सिंघाना उप निरीक्षक कैलाशचंद यादव, सुशील, धूडसिहं, विक्रम, और अन्य पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही।