Sunday, August 31, 2025
Homeमंडावापुलिस थाना मण्डावा की बड़ी कार्यवाही: 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹1.86 लाख नगद...

पुलिस थाना मण्डावा की बड़ी कार्यवाही: 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹1.86 लाख नगद और तीन वाहन जब्त

झुन्झुनू: जिले के मण्डावा कस्बे में पुलिस थाना मण्डावा और एजीटीएफ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में ₹1,86,890 नगद, 52 ताश की पत्तियां और तीन वाहन – बोलेरो, किया कार और एक मोटरसाइकिल – जब्त किए गए।

मुखबिर की सूचना पर हुई दबिश

29 अगस्त 2025 की रात थाना अधिकारी रामनिवास को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड नं. 9 मण्डावा में रामजीलाल जाट के नोहरे में ताश के पत्तों पर रुपये लगाकर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आठ लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों से बड़ी रकम बरामद

गिरफ्तार आरोपियों में संजय महाजन (सिंघाना), जितेन्द्र ब्राह्मण (सिंघाना), विश्वनाथ माली (बनवास), पूर्ण सिंह राजपूत (टीटनवाड), महेश ब्राह्मण (मण्डावा), श्यामलाल माली (फतेहपुर), योगेश गवारिया (तेतरा, मण्डावा) और रामजीलाल जाट (मण्डावा) शामिल हैं।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि जुआ खिलाने के एवज में रामजीलाल ने प्रत्येक से ₹2000 वसूले थे। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना अधिकारी रामनिवास ने किया, जिनके साथ एजीटीएफ टीम चिड़ावा और नवलगढ़ के साथ-साथ मण्डावा थाना के जवानों ने विशेष भूमिका निभाई। खासकर संदीप (एजीटीएफ चिड़ावा) और सुरेन्द्र सिंह (मण्डावा) ने खुफिया सूचना जुटाकर कार्रवाई को सफल बनाया।

संगठित अपराध की धाराओं में केस दर्ज

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में यह बड़ी कार्रवाई अंजाम दी गई। आरोपियों पर अब संगठित अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!