विद्यालय में 15 हजार की लागत से भेंट की फिसलन पट्टी, पूर्व में भी किया था बड़ा योगदान
बख्तावरपूरा, 24 मार्च 2025: अपने पुत्र मयंक कटेवा की पुण्यतिथि के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय की अध्यापिका सजना कटेवा ने विद्यालय के बच्चों के लिए फिसलन पट्टी भेंट कर अनोखा उदाहरण पेश किया है। करीब 15,000 रुपये की लागत से तैयार इस फिसलन पट्टी ने बच्चों के चेहरों पर खुशी ला दी।

विद्यालय के प्रति लगातार समर्पण
प्रधानाध्यापक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सजना कटेवा इससे पहले भी विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे चुकी हैं। उन्होंने 25,000 रुपये की लागत से विद्यालय के मुख्य द्वार का सौंदर्यकरण करवाया था, वहीं 1.30 लाख रुपये की लागत से स्टेज निर्माण भी करवाया।
विद्यालय परिवार ने जताया आभार
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से सजना कटेवा और उनके पति प्रवीण कटेवा को इस पुण्य कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। दिवंगत मयंक कटेवा की स्मृति में सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

समाज के लिए प्रेरणा
कार्यक्रम में विजय सिंह शेखावत, निर्मला वंदना, पिंकी शर्मा, आनंद शर्मा सहित पूरा विद्यालय स्टाफ और अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने सजना कटेवा के इस कार्य को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया और उनके निस्वार्थ योगदान की सराहना की।