विधायक जेपी चंदेलिया ने विधानसभा क्षेत्र के पीपली और लाडूंदा में आयोजित समारोह में विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर दोनों ही जगह ग्रामवासियों द्वारा विधायक जेपी चंदेलिया का नागरिक अभिनन्दन भी किया गया।
बाद में लाडूंदा के राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में समसा द्वारा निर्मित 4 नए कक्षा कक्षों और साइंस लैब का उद्घाटन भी विधायक चंदेलिया द्वारा किया गया। साइंस लैब और कमरों के निर्माण पर कुल 50 लाख रुपए की लागत आई है।
बाद में लाडूंदा के विधु मन्दिर में विधायक जेपी चंदेलिया का ग्रामवासियों द्वारा अभिनन्दन किया गया। लाडूंदा में ग्रामवासियों की मांग पर विधायक ने मुख्य सड़क से संस्कृत स्कूल तक 6 लाख रुपए की लागत से और बाबा विधु मन्दिर के मुख्य गेट से मन्दिर तक 3 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉक सड़क बनवाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि राजेश नेहरा, चेयरमैन हीरालाल नायक, प्रिंसिपल शर्मिला कादयान, शीशराम मेघवाल, राजेन्द्र सिहाग, मंडल अध्यक्ष संत कुमार भाम्बू , सरपंच राजेश दोबड़ा, प्रदीप कादयान, बंटी नोवाल, कृष्ण कुमार लुणायच, राजेन्द्र पाल, ख्यालीराम सैनी, राधेश्याम सुखाड़िया, सुभाष भाम्बू अलीपुर, राजकुमार, कर्नल अवतार सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।