झुंझुनूं, 14 अगस्त 2024: झुंझुनूं जिले की लांबी अहीर ग्राम पंचायत की सरपंच, नीरू यादव, दिल्ली में लाल किले पर होने वाले 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आमंत्रण भेजा है, जिसमें नीरू को उन 150 सशक्त महिलाओं में शामिल किया गया है, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है।
राजस्थान की आठ महिलाओं में शामिल
पूरे राजस्थान से केवल आठ महिलाओं को इस समारोह में आमंत्रित किया गया है, जिनमें नीरू यादव भी शामिल हैं। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली के अंबेडकर भवन में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर उनके कार्यों पर आधारित पांच मिनट की डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की जाएगी।
नीरू यादव के नवाचार और पहचान
नीरू यादव की पहचान उनके नवाचारों से बनी है। वे अपनी पंचायत में हॉकी का मैदान बनवाने और अपनी सैलरी से बच्चियों के लिए कोच रखने के कारण ‘हॉकी वाली सरपंच’ के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने पंचायत की लड़कियों की हॉकी टीम तैयार कर उन्हें नियमित अभ्यास कराया। इसके अलावा, विवाह में कन्यादान के रूप में पौधा देने और ‘मेरा पेड़- मेरा दोस्त’ मुहिम के दौरान 21 हजार पौधे फ्री में बंटवाए।

बर्तन बैंक और प्लास्टिक मुक्त गांव
नीरू यादव ने एक बर्तन बैंक भी खोला, जिसमें लोगों को बिना किसी किराए के बर्तन उपलब्ध कराए जाते हैं। उन्होंने अपने गांव को ‘कचरा और प्लास्टिक मुक्त’ बनाने का भी सफल प्रयास किया। वे ‘सच्ची सहेली महिला एग्रो’ के नाम से एक फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPO) भी चलाती हैं।
नीरू यादव का परिचय
नीरू यादव लांबी अहीर ग्राम पंचायत की सरपंच हैं और राजस्थान के झुंझुनू जिले की रहने वाली हैं। वे कौन बनेगा करोड़पति (सीजन-15) में शेखावाटी क्षेत्र की पहली महिला हैं जो हॉट सीट पर पहुंची थीं। उन्होंने बीएससी, एमएससी, बीएड, एमएड और पीएचडी जैसी कई डिग्रियां हासिल की हैं। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग से भी उन्हें सम्मान मिल चुका है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान
नीरू यादव ने 3 मई को अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित ‘CDP मीट-2024’ में भी भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने झुंझुनूं में किए गए नवाचारों और पंचायत स्तर पर बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने के अपने अनुभव साझा किए थे।
