पिलानी, 6 सितम्बर 2024: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल ने आज पिलानी में संभाग स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों को जम कर लताड़ा। कस्बे में जल संकट और जलदाय विभाग के अधिकारियों की ढुलमुल कार्यशैली से मंत्री कन्हैया लाल अत्यन्त खिन्न नजर आए। समीक्षा बैठक में भूजल विभाग के चीफ इंजीनियर सूरजभान डांगी और जलदाय विभाग चीफ इंजीनियर केडी गुप्ता के अलावा झुंझुनू, सीकर, चूरू व नीमकाथाना जिलों के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, एक्सईएन व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

समीक्षा बैठक में शेखावाटी के चारों जिलों (झुंझुनू, सीकर, चूरू, नीमकाथाना) में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स की समीक्षा को लेकर मंत्री कन्हैयालाल ने अधिकारियों से विमर्श किया और सभी कार्य योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

मंत्री कन्हैया लाल ने कहा कि छोटी-छोटी खामियों को नजर अंदाज करने से समस्या लाईलाज हो जाती है। उन्होंने बेहद तल्ख अंदाज में अधिकारियों को डपटते हुए कहा कि आप लोगों को जनता के काम करने के लिए पोस्टिंग दी जाती है, समस्याओं की अनदेखी करने के लिए नहीं।

दरअसल, समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पिलानी में विकराल होती जा रही पानी की समस्या की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। कस्बे में ड्राई बोरिंग के अलावा ठीक किए जा सकने वाले बोरिंग की जानकारी देने और उन पर काम करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को 3 दिन का समय दिया गया है।

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल को भाजपा नेता राजेश दहिया ने कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना से पिलानी के लिए मंड्रेला से अलग टेपिंग कर पाइप लाइन डलवाने की मांग की। पार्षद राजकुमार नायक ने भी कुम्भाराम प्रोजेक्ट से पिलानी के लिए पानी की व्यवस्था किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया।

विडियो देखें…

जेईएन को निलंबित करने के निर्देश

बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा जलदाय विभाग के अधिकारियों के फोन रिसीव नहीं करने और समस्याओं की अनदेखी करने की शिकायत पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधीक्षण अभियंता शरद माथुर को पिलानी जेईएन सोनू कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में ड्राई ट्यूबवेल की लिस्ट बनाने के निर्देश

उपचुनाव को देखते हुए जलदाय मंत्री का फोकस झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र पर भी नजर आया। बैठक के दौरान मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में सभी सूख चुके ट्यूबवेल की लिस्ट 3 दिन में बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पूर्व सांसद सन्तोष अहलावत, विधायक पितराम सिंह काला, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हारी, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, चूरू जिलाध्यक्ष बसन्त शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत, सरजीत चौधरी, पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, शेरसिंह नेहरा, मुरली मनोहर शर्मा, जगदीश प्रसाद सोनी सहित अन्य अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!