पिलानी: वन विभाग ने बुधवार को सरदारपुरा, हरियाणा बॉर्डर पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से खेजड़ी की लकड़ियों से भरी एक पिकअप को जब्त किया। यह कार्रवाई उपवन संरक्षक झुंझुनूं के निर्देशन में सहायक वन संरक्षक कमल चंद और हरेंद्र भाकर की देखरेख में की गई।
गश्त के दौरान हुई बड़ी कार्रवाई
गश्त के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी वन सुरक्षा की टीम और क्षेत्रीय वन अधिकारी चिड़ावा की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर इस पिकअप को रोका। जांच में वाहन से बड़ी मात्रा में खेजड़ी की लकड़ियां बरामद हुईं, जिन्हें अवैध रूप से हरियाणा ले जाया जा रहा था।
चालक गिरफ्तार, बाद में जमानत पर रिहा
वन विभाग की टीम ने मौके से पिकअप चालक कर्मवीर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। टीम ने बरामद लकड़ियों को सुरक्षित रख लिया और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।
खेजड़ी संरक्षण पर जोर
अधिकारियों ने बताया कि खेजड़ी राजस्थान की जीवन रेखा है और इसका अवैध कटान व परिवहन सख्त कानूनों के तहत अपराध है। ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।





